कांग्रेस के ‘टैलेंट हंट’ कार्यक्रम के लिए मेघा परमार का चयन

10 sehore photo 09

सीहोर। कांग्रेस पार्टी ने अपनी मीडिया रणनीति को मजबूत करने और नई पीढ़ी के कुशल वक्ताओं (प्रवक्ताओं) की तलाश के लिए शुरू किए गए राष्ट्रीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम को गति दी है।
इसी क्रम में 9 दिसंबर को संगठन प्रभारी मंत्री डॉ. संजय कामले ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के निर्देशानुसार प्रदेश प्रवक्ताओं के चयन के लिए एक 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस महत्वपूर्ण कमेटी में जिले की इछावर विधानसभा क्षेत्र से आने वाली कांग्रेस नेत्री मेघा परमार को भी शामिल किया गया है। मेघा परमार जो वर्तमान में बाल कांग्रेस की अध्यक्ष हैं को पार्टी के इस महत्वपूर्ण ‘टैलेंट हंट’ अभियान की चयन प्रक्रिया में अहम भूमिका निभानी होगी।
प्रतिभा खोज का उद्देश्य
कांग्रेस के इस व्यापक अभियान का मुख्य उद्देश्य पार्टी के लिए ऐसे नए वक्ताओं और मीडिया पैनलिस्टों की पहचान करना है, जो पार्टी की नीतियों और विचारों को मीडिया के विभिन्न मंचों पर प्रभावी ढंग से प्रस्तुत कर सकें।
कुशल वक्ताओं की तलाश
ऐसे युवाओं और आम लोगों को मंच देना जो तर्कसंगत, निर्भीक और प्रभावी ढंग से अपनी बात रख सकें।
संगठन सर्जन अभियान
यह पहल पार्टी के बड़े संगठन सर्जन अभियान का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य जमीनी स्तर तक संगठन को मजबूत करना है।
चयन प्रक्रिया
इस प्रक्रिया में ऑनलाइन पंजीकरण, स्क्रीनिंग, साक्षात्कार और ग्रुप डिस्कशन जैसे कई चरण शामिल होंगे।
कमेटी के 11 सदस्य
11 सदस्यीय इस कमेटी की अध्यक्षता प्रभारी मीडिया एवं कम्युनिकेशन अभय तिवारी कर रहे हैं। मेघा परमार के अलावा कमेटी के अन्य प्रमुख सदस्य अवनीश भार्गव अध्यक्ष सेवादल, महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रीना वौरासी, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, प्रभारी ट्रेनिंग कार्यक्रम महेंद्र जोशी, बाल कांग्रेस मेघा परमार, प्रवक्ता अभिनव बारोलिया, मिथुर अहिरवार, राहुल राज, आनंद जाट शामिल हैं।