विपुल चांडक के ‘जीत’ ने जीता सबका दिल…

09 sehore photo 13

सीहोर। शहर के निवासी एक छोटे बालक जीत चांडक ने अपने नाम को सार्थक करते हुए समाजसेवा की एक अनोखी मिसाल पेश की है, जिसने सचमुच सबका दिल जीत लिया है। जीत ने अपने जन्मदिन के अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी के लिए अपनी जीती हुई 5100 की पुरस्कार राशि का डोनेशन दिया।
जीत के पिता विपुल चांडक ने बताया कि यह राशि जीत ने पिछले वर्ष वीवीएम प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर टॉप करके जीती थी। जीत ने यह पुरस्कार राशि विशेष रूप से समाजसेवा के उद्देश्य से सुरक्षित रखी थी और अपने जन्मदिन पर इसे दान करने का निर्णय लिया। कलेक्टर बालागुरू ने बालक जीत के इस कदम की दिल खोलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में समाज के प्रति समर्पण अत्यंत प्रशंसनीय है।