सीहोर। धार्मिक नगरी सीहोर के कुबेरेश्वर धाम क्षेत्र स्थित एक होटल में घिनौना कृत्य (आपत्तिजनक वीडियो बनाना और प्रसारित करना) करने वाले आरोपियों के खिलाफ आखिरकार पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। यह एफआईआर होटल मैनेजर की शिकायत पर मंडी थाने में दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई की जानकारी सीएसपी अभिनंदना शर्मा ने पुलिस पीआरओ व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से साझा की। पुलिस के अनुसार मंडी थाने में 8 दिसंबर को होटल डमरूवाला के मैनेजर कृष्णपाल उर्फ कृष्णा वर्मा ने एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। आवेदन के अनुसार होटल डमरूवाला में एक युगल ठहरा हुआ था। शिकायतकर्ता मैनेजर ने आपत्तिजनक अवस्था का एक वीडियो सुमित पैरवाल नामक व्यक्ति के मोबाइल में देखा। सुमित पैरवाल कथित तौर पर एक अन्य होटल में काम करता है। मैनेजर ने तत्काल पहचान लिया कि यह वीडियो उनकी होटल में ठहरे उसी कपल का है। पूछने पर सुमित पैरवाल ने बताया कि वीडियो उसने ही बनाया है। उसने स्वीकार किया कि होटल के कमरे की लाइट चालू होने और पर्दा खुला होने के कारण उसने यह वीडियो बनाया और फिर इसे व्हाट्सएप्प के जरिए अपने मित्रों को भी भेजा।
इन आरोपियों पर हुई कार्रवाई
पुलिस ने होटल मैनेजर कृष्णपाल वर्मा की शिकायत के आधार पर तुरंत कार्रवाई की। मंडी थाना पुलिस ने अंकित जाटव, विनोद मालवीय, सुमित पैरवाल, कमलेश उर्फ कनक कौशल के खिलाफ प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कर ली है और अग्रीम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
एक्शन मोड में पुलिस
सीएसपी अभिनंदना शर्मा ने इस मामले में कार्रवाई की जानकारी सार्वजनिक की है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि धार्मिक स्थलों के आसपास होने वाली ऐसी हरकतों को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है। पुलिस ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।


