रिटायर्ड सैनिक ने तहसील कार्यालय के सामने तानी पिस्टल

29 sehore photo 09

सीहोर। बीती शाम बुधनी तहसील कार्यालय के बाहर सेना से सेवानिवृत्त दो साझेदारों के बीच पेट्रोल पंप की साझेदारी से जुड़े लेन-देन का विवाद हिंसक हो गया। दोनों व्यक्तियों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एक पूर्व सैनिक ने दूसरे पर पिस्टल तान दी, जिससे पूरे परिसर में हडक़ंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप किया और दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार विवाद करने वाले दोनों व्यक्ति सेना से सेवानिवृत्त हैं और वे आपस में एक पेट्रोल पंप में साझेदार हैं। वे काफी समय से पैसों के लेन-देन को लेकर तनावग्रस्त चल रहे थे। दोनों किसी दस्तावेज को नोटरी कराने के लिए तहसील कार्यालय आए थे। इसी दौरान पुराने पैसों के लेन देन को लेकर उनके बीच पहले कहासुनी हुई, जो जल्द ही झूमाझटकी में बदल गई। विवाद इतना बढ़ा कि एक पूर्व सैनिक ने अपनी पिस्टल निकालकर दूसरे पर तान दी, जिससे परिसर में खतरे का माहौल बन गया।
पुलिस ने किया हस्तक्षेप
घटना की जानकारी मिलते ही बुधनी पुलिस तुरंत तहसील कार्यालय के सामने पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराकर थाने ले गई। पुलिस ने घटना के बाद दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए और जांच शुरू की। पवन मीणा निवासी नर्मदापुरम की रिपोर्ट पर सतीश निवासी बुधनी, संजय मेहरा, छन्नूलाल मेहरा और संदीप मेहरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।