आत्मरक्षा और अनुशासन का प्रदर्शन, 60 बच्चों ने जीती कराटे कलर बेल्ट

29 sehore photo 11

सीहोर। शहर में युवाओं और बालिकाओं के बीच आत्मरक्षा और अनुशासन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मास्टर ऑफ ताओ कराटे एसोसिएशन ने शनिवार को कराटे कलर बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया। इंदौर नाका स्थित कराटे कोचिंग सेंटर में आयोजित इस प्रतियोगिता में 60 से अधिक बच्चों ने अपने कौशल का प्रदर्शन कियाए जिनमें से 50 प्रतिभागियों ने सफलता हासिल की।
प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण बालिकाओं का प्रदर्शन रहा, जिन्होंने आत्मरक्षा की तकनीकों में लडक़ों को कड़ी टक्कर दी। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। मास्टर ऑफ ताओ कराटे एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने सफल प्रतिभागियों की जानकारी देते हुए बताया कि येलो बेल्ट हासिल करने वालों में राधिका नागर, अंशुमान ठाकुर, हिमांशी महोश्वरी, आराध्या परिहार, यशराज जामलिया, अंकुर मेवाड़ा, प्रतीक सेन, इश्किा ठाकुर, ग्रंथ सागवालिया, वेदांश वर्मा, प्रियांश परमार, विवान राठौर, दिव्य वर्मा, निजाय लोट, अर्थव काबड़ी, अनवी वर्मा, प्रिंशा वर्मा, वेनू शुक्ला, ऐडी मकरिया, ललिता चौरसिया, स्वर्णिका ठाकुर, श्रेयांशी सेन, भविष्य ग्वालिया, शिवी राठी, अंशुमान राजपूत, जानवी विश्वकर्मा, कृतज्ञ ठाकुर, दिव्यांशी नौरंग और अंश चंद्रवंशी शामिल रहे।
ऑरेंज बेल्ट प्राप्त करने वाले
राधिका वर्मा, श्रद्धा विश्वकर्मा, माही परमार, कोमल ताम्रकार, महक परमार, सुशांत चंद्रवंशी, वीर जाट, दिव्यांश वर्मा, भविष्य वर्मा, वैभव वर्मा, अंश राज, देवांश राठौर, तरुण वर्मा, रिषभ चंद्रवंशी, यर्थात ठाकुर, देवांश मोहनिया, अधीरा गुप्ता, राजेश्वरी वर्मा और सूर्यांश दुबे प्रमुख रहे। यह पूरी प्रतियोगिता मुख्य प्रशिक्षक कराटे मास्टर कोच लखन ठाकुर के नेतृत्व में संपन्न हुई। इसमें विमला ठाकुर, त्रयंबक ठाकुर और जिमांशु शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
पुरस्कार वितरण के लिए रोटरी क्लब के अध्यक्ष मधुर विजयवर्गीय, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव विपुल चांडक और संस्कार मंच के सचिव धर्मेंद्र माहेश्वरी विशेष रूप से उपस्थित थे। अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र और बेल्ट प्रदान किए।