स्कूल बस की टक्कर से चाचा-भतीजी की मौत

29 sehore photo 10

सीहोर। इछावर थाना क्षेत्र में आज (शनिवार) शाम एक दर्दनाक सडक़ दुर्घटना में स्कूल बस और बाइक की सीधी टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 15 वर्षीय नाबालिग और उसका चाचा जितेंद्र नायक शामिल हैं। यह भीषण हादसा गुराड़ी जोड़ के पास हुआ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर निवासी जितेंद्र नायक (मृतकों में शामिल) अपनी भतीजी को बिछोली गांव से लेने आए थे। वे दोनों बाइक पर सवार होकर अपने गांव बसंतपुर लौट रहे थे। समापुरा के पास सामने से आ रही एक स्कूल बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार जितेंद्र नायक और उनकी नाबालिग भतीजी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
सूचना मिलते ही इछावर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को इमरजेंसी वाहन 108 से इछावर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें औपचारिक रूप से मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। स्कूल बस को जब्त कर लिया गया है।