गौहरगंज दुष्कर्म पर सीहोर में आक्रोश, सकल हिंदू समाज ने राष्ट्रपति को पत्र लिख मांगी फांसी

सीहोर। रायसेन जिले के गौहरगंज में 6 वर्षीय बालिका के साथ हुए जघन्य दुष्कर्म की घटना पर सीहोर में गहरा आक्रोश व्याप्त है। आज बुधवार को सकल हिंदू समाज सीहोर के सदस्यों ने इस मामले में कठोरतम कार्रवाई की मांग करते हुए सीधे राष्ट्रपति को एक पत्र भेजा है।
इस पत्र में समाज ने मुख्य रूप से दुष्कर्म के फरार आरोपी सलमान को तत्काल गिरफ्तार करने और उसे सिर्फ मृत्युदंड की सजा दिए जाने की मांग की है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि आरोपी घटना के चार दिन बाद भी फरार है और पीडि़ता बच्ची भोपाल एम्स में जीवन-मृत्यु की लड़ाई लड़ रही है। समाज ने इस घटना को वीभत्स बताते हुए कहा है कि इससे उनकी भावनाओं को गहरा आघात पहुंचा है।
स्थानीय प्रशासन पर भी उठाए सवाल
पत्र में गौहरगंज की घटना के अलावा सीहोर और आसपास के क्षेत्रों में हो रही अन्य कथित हिंदू-विरोधी गतिविधियों की ओर भी प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया है। सकल हिंदू समाज ने राष्ट्रपति को संज्ञान में लेने के लिए दो माह में घटित होने वाली निम्न घटनाओं का उल्लेख किया है, जिसमें हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सीहोर और आष्टा स्थित पुष्प कल्याण हॉस्पिटल की आड़ में ईसाई मजहब में धर्मांतरण की घटनाएं होने का आरोप लगाया गया है। सीहोर और आसपास के क्षेत्रों में लव जिहाद की घटनाएं निरंतर हो रही हैं। क्षेत्र में गौ तस्करी और गौ हत्या की घटनाएं भी लगातार हो रही हैं। रामपाल समुदाय के लोगों पर हिंदुओं को उनके इष्ट से विमुख करने का आरोप लगाया गया है।
जांच की मांग
सकल हिंदू समाज ने अपने पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि ये सभी हिंदू विरोधी कार्य विभिन्न समाजों के केंद्रों जैसे चर्च, प्रेयर हॉल, मिशनरी स्कूल, मदरसों के माध्यम से संचालित होते हैं। उन्होंने मांग की है कि इन सभी स्थानों से जुड़े मुल्ले, मौलवियों और फादरों की जांच होनी चाहिए और आरोपियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।