गौहरगंज की दरिंदगी पर सीहोर में भी उबाल, बाजार बंद कर जताया आक्रोश

सीहोर। रायसेन जिले के गौहरगंज थाना क्षेत्र में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ हुई बर्बरतापूर्ण वारदात का व्यापक असर अब पड़ोसी जिले सीहोर में भी दिखाई दे रहा है। इस दिल दहला देने वाली घटना के विरोध में सकल हिंदू समाज के आह्वान पर आज सीहोर शहर के बाजार पूरी तरह बंद है, जिससे शहर में सन्नाटा पसरा रहा। विहिप और बजरंग दल सहित विभिन्न व्यापारी संगठनों ने इस बंद को पूर्ण समर्थन दिया है।
गौरतलब है कि शुक्रवार रात हुई इस दरिंदगी के बाद बच्ची की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। वह भोपाल एम्स के आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। डॉक्टरों के मुताबिकए आरोपी की बर्बरता के चलते बच्ची को ठीक होने में छह महीने का वक्त लग सकता है।
चौथे दिन भी फरार दरिंदा सलमान
सीहोर सहित पूरे क्षेत्र में आक्रोश का सबसे बड़ा कारण यह है कि इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वाला आरोपी सलमान उर्फ नजर घटना के चौथे दिन भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आरोपी ने बच्ची को टॉफी का लालच देकर अगवा किया था।
विरोध में सीहोर, गौहरगंज और औबेदुल्लागंज बंद
आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर गौहरगंज और औबेदुल्लागंज में पहले ही उबाल था। सोमवार को इन क्षेत्रों में लोगों ने हाईवे जाम किया था। अब आज बुधवार को सकल हिंदू समाज के बैनर तले विरोध की यह लहर सीहोर जिले तक पहुंच गई है। सीहोर शहर के साथ ही गौहरगंज और औबेदुल्लागंज में भी आज बाजार पूरी तरह बंद हैं।
हटाए गए रायसेन एसपी
इस घटना पर राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर भी गहरा हडक़ंप मचा हुआ है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए देर रात मुख्यमंत्री ने एक्शन लेते हुए रायसेन एसपी को हटा दिया है। वहीं पुलिस ने आरोपी सलमान उर्फ नजर की गिरफ्तारी पर इनाम की राशि बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दी है।