बाप-बेटे को दो बार पीटा, आरोपी पुलिस से भी भिड़े

सीहोर। जिला मुख्यालय पर रविवार रात एक टेंट कारोबारी और उसके पिता को न सिर्फ दो अलग-अलग जगहों पर पीटा गया, बल्कि आरोपियों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे पीडि़तों पर दोबारा हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने शासकीय जिला अस्पताल में तैनात पुलिस कर्मियों से भी झूमाझटकी की, जिसका वीडियो सामने आया है।
अंबेडकर नगर गंज निवासी प्रवेश परिहार (टेंट कारोबारी) ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे जब वह भोपाल नाका से गुजर रहे थे, तभी दीपक परमार और उसके साथियों ने उन्हें थप्पड़ मारा और गाली-गलौज की। प्रवेश ने घर पहुँचकर यह बात अपने पिता हरि सिंह को बताई। इसके बाद जब पिता-पुत्र कारण पूछने वापस भोपाल नाका पहुंचे तो आरोपियों ने दोनों के साथ फिर से मारपीट की।
जिला अस्पताल में घुसकर जानलेवा हमला
मारपीट में घायल पिता-पुत्र जब इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचे तो आरोपियों का दुस्साहस चरम पर पहुंच गया। दीपक परमार, भानू राठौर और नवीन राठौर अस्पताल में घुस आए और तीसरी बार मारपीट शुरू कर दी।
पिता के सिर पर मारी रॉड
एफआईआर के अनुसार आरोपी भानू राठौर ने हरि सिंह के सिर पर रॉड से वार किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और खून बहने लगा। इस दौरान अस्पताल में मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने उनसे भी झूमाझटकी की। मारपीट में बीच-बचाव करने आया एक अन्य युवक आकाश भी घायल हो गया।
जाते-जाते दे गए धमकी
हमलावर जाते-जाते पिता-पुत्र को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। कोतवाली पुलिस ने प्रवेश परिहार की रिपोर्ट पर दीपक परमार और उसके साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।