तेज ठंड में मिला सहारा. श्रीमती अरुणा राय की उपस्थिति में चिंतामन गणेश मंदिर पर कंबल वितरण

सीहोर। जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंद परिवारों को राहत देने के लिए न्यू अथर्व फाउंडेशन द्वारा सिद्धपुर स्थित श्री चिंतामन गणेश मंदिर पर कंबल वितरण का आयोजन किया गया। इस सेवा कार्य में समाज सेविका श्रीमती अरुणा राय भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
कंबल वितरण कार्यक्रम में शामिल होते हुए श्रीमती अरुणा राय ने फाउंडेशन के सेवा संकल्प की सराहना की। उन्होंने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि आज जब पूरा जिला शीतलहर की चपेट में है, तब न्यू अथर्व फाउंडेशन का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। हमें समाज के हर बेसहारा और गरीब व्यक्ति को इस भीषण ठंड से बचाने के लिए आगे आना चाहिए। सेवा का यह संकल्प हमें अपने लोगों की देखभाल करने का सुमार्ग प्रदान करता है। सभी संस्थाओं को एकजुट होकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ठंड में कोई भी जरूरतमंद बिना सहारे के न रहे।
फाउंडेशन का दैनिक सेवा संकल्प
न्यू अथर्व फाउंडेशन के सुनील राय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तेज ठंड को देखते हुएए उनके संगठन द्वारा प्रतिदिन गरीब परिवारों को कंबलों का वितरण किया जा रहा हैए ताकि लोगों को राहत मिल सके। फाउंडेशन का संकल्प है कि वे निरंतर किसी न किसी क्षेत्र में सेवा प्रदान करते रहें, जिससे किसी भी बेसहारा व्यक्ति को मदद मिल सके।
इस अवसर पर न्यू अथर्व फाउंडेशन से सुनील राय, मनीष राय, पंकज राय, निर्मल राजपूत, अंकुर राय, अनिमेष जैन, समीर सेन, विशाल पाटीदार, तुषार सोनी, राज ठाकुर, राहुल राठौर, अनिमेष गोस्वामी, लवीश राजपूत, दीपक कटारे, आयुषी श्रीवास्तव एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।