सीहोर। सीहोर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुदेश राय का जन्मदिन 17 नवंबर को है। इस अवसर पर जारी एक विशेष प्रोग्रेस रिपोर्ट के अनुसार विकास कार्यों के लिए जूझ रहे इस क्षेत्र में पिछले 11 वर्षों में विधायक राय के प्रयासों से 6 हजार करोड़ रुपये की लागत के निर्माण कार्य पूरे किए जा चुके हैं, जिसने सीहोर की दिशा और दशा को बदल दिया है।
विधायक सुदेश राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व अन्य मंत्रियों के सहयोग से सीहोर को विकास के पथ पर लाने का संकल्प लिया। उनके कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र के हर गाँव, कस्बे और वार्ड में 6000 करोड़ के निर्माण कार्य संपन्न हुए हैं, जबकि करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट अभी प्रगतिशील हैं।
सीहोर को मिलीं राष्ट्रीय स्तर की सौगातें
विधायक राय के कार्यकाल में हुए कुछ प्रमुख और बड़े प्रोजेक्ट्स जिन्होंने सीहोर को राष्ट्रीय पहचान दिलाई. शेरपुर सेकेंडरी के पास राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान की स्वीकृति 179.54 करोड़ की लागत से 25 एकड़ भूमि पर 400 विद्यार्थियों के लिए संस्थान, जिससे सीहोर की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनी।
कृषि: किसानों के खेतों के लिए प्रधानमंत्री से ?5000 करोड़ की पार्वती-नर्मदा-कालीसिंध लिंक सिंचाई परियोजना की मंजूरी।
आधारभूत संरचना: जिला मुख्यालय के चारों ओर सुव्यवस्थित फोरलेन सडक़ों का निर्माण। श्यामपुर-दोराहा में ब्रिज और रेलवे स्टेशन का निर्माण।
शहरी विकास: टाउन हॉल के पास 500 सीटर ऑडिटोरियम 441.43 लाख, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स 1 करोड़ और ठोस अपशिष्ट निपटान कार्य 8.35 करोड़।
स्वास्थ्य सुविधाएं: जिला चिकित्सालय में नवीन भवन (20 करोड़) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण।
हर गांव तक पहुंची सुविधाएं
विधायक राय के कार्यकाल में गांवों और शहरों के हर वार्ड की गलियों तक सीसी सडक़ों का निर्माण कराया गया। हर घर तक पीने का पानी पहुंचाने के लिए जल योजनाएं शुरू की गईं और बिजली की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की गई। उन्होंने किसानों को फसल खराब होने पर भरपूर मुआवजा दिलाने के साथ ही मंदि, मस्जिद, शमशान और कब्रिस्तानों को सुरक्षित करने का भी संकल्प पूरा किया।


