कचरे के ढेर में मिली दवाएं! ड्रग इंस्पेक्टर की जांच के बाद गड़बड़ी छिपाने का संदेह…

सीहोर। छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सीरप से मासूमों की मौत की भयावह घटना के बाद सीहोर में स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली और सोमवार को ड्रग इंस्पेक्टर ने कई मेडिकल दुकानों पर औचक जांच की। इस कार्रवाई के दो दिन बाद ही मुख्यालय के गंगा आश्रम क्षेत्र में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने संदेह को दे जन्म दिया है।
ड्रग इंस्पेक्टर किरण मगरे की कार्रवाई के ठीक दो दिन बाद मुख्यालय के गंगा आश्रम क्षेत्र में गुलजारी का बगीचा देवड़ा जी के मकान के पीछे स्थित कचरे के ढेर में बड़ी मात्रा में दवाएं फेंकी हुई मिली हैं। दवाओं का इस तरह खुले में फेंक दिया जाना सीधे तौर पर किसी अनियमितता या अवैध स्टॉक को छिपाने की ओर इशारा कर रहा है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई ड्रग इंस्पेक्टर की अचानक हुई जांच और उसके बाद संभावित कड़ी कार्रवाई के डर से की गई है।
ड्रग इंस्पेक्टर की जांच में मिली थीं अनियमित्ताएं
सोमवार को ड्रग इंस्पेक्टर किरण मगरे ने शहर की करीब 8 दवा दुकानों की जांच की थी और दवाओं के नमूने भी लिए थे। जांच के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को खतरे में डालने वाली कई बड़ी खामियां और नियमों की अनदेखी सामने आई थी। इधर अब कचरे के ढेर में दवाओं का मिलना अब इस पूरे मामले को एक नया और संदिग्ध मोड़ दे रहा है, जिसकी जांच की जरुरत है।