सीहोर। जिला पंचायत की नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं प्रभारी कलेक्टर सर्जना यादव ने पदभार संभालने के तुरंत बाद ही सख्त प्रशासनिक रवैया अपनाया है। उन्होंने आष्टा जनपद के ग्राम भीलखेड़ी सडक़ पहुंचकर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा मनरेगा के तहत संचालित विभिन्न गतिविधियों का औचक निरीक्षण किया।
सीईओ यादव की यह पहली बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। उन्होंने मौके पर संबंधित अधिकारियों और आईकार्ड के वैज्ञानिकों से कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान सीईओ ने पीएम आवास, डगवेल रिचार्ज और सीसी रोड निर्माण कार्य सहित अन्य कार्यों का जायजा लिया। सबसे बड़ी अनियमितता सीसी रोड के निरीक्षण में सामने आई। रोड निर्माण निर्धारित मापदंडों के अनुरूप नहीं पाए जाने पर सीईओ यादव ने तत्काल सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।


