सीहोर। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की छटा आज शहर की जीवनरेखा सीवन नदी के तट पर दिखाई दे रही है। मुख्यालय के सीवन घाट पर भोजपुरी समाज द्वारा भव्य आयोजन किया जा रहा है, जहां आज सोमवार की शाम को व्रती महिलाएं डूबते हुए सूर्य देव को श्रद्धापूर्वक अघ्र्य अर्पित करेंगी।
चार दिवसीय इस महापर्व के मुख्य अनुष्ठान के लिए सीवन घाट को किसी उत्सव स्थल की तरह सजाया गया है। घाट पर की गई आकर्षक विद्युत सज्जा और विशेष साफ सफाई व्यवस्था से यह स्थल श्रद्धालुओं को लुभा रहा है। समाज के सदस्य राकेश कुमार झा ने बताया कि व्रतियों की सुविधा के लिए, मौसम की किसी भी अनिश्चितता से बचाव हेतु वाटरप्रूफ टेंट लगाए गए हैं।
पंडित प्रदीप मिश्रा को भी निमंत्रण
आयोजन को लेकर भोजपुरी समाज द्वारा कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को भी आमंत्रित किया गया है। उनके आगमन की खबर से श्रद्धालुओं में उत्साह है और सीवन तट पर भक्ति का माहौल चरम पर है।
रात भर चलेगा जागरण
व्रती महिलाएं आज नदी के जल में खड़े होकर साक्षात सूर्यदेव को अघ्र्य देंगी। शाम के अनुष्ठान के बाद सीवन घाट पर पूरी रात भजन संध्या और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया है। व्रती और श्रद्धालु रातभर जागरण कर छठी मैया के पारंपरिक लोकगीतों का गायन करेंगे। छठ पर्व का समापन कल सुबह उगते सूर्य को अघ्र्य देने के साथ होगा।


