मावठ की बारिश किसानों के लिए ‘अमृत’, आज और कल भी बरसेंगे बादल

सीहोर। जिले में बेमौसम हुई मावठ की बारिश ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। बंगाल की खाड़ी में बने नए चक्रवाती सिस्टम और पश्चिमी विक्षोभ के असर से रविवार को सीहोर, आष्टाए जावर समेत कई स्थानों पर जोरदार बारिश हुई, जो शाम तक रुक रुककर जारी रही।
इस बारिश से सबसे बड़ा लाभ यह हुआ है कि रबी की बोवनी से पहले पलेवा (खेतों को तैयार करने के लिए पहली सिंचाई) पर होने वाला भारी भरकम खर्च बच जाएगा। किसान अब सीधे खेतों को बखर कर रबी की बोवनी कर सकेंगे।
जिले में 3.7 मिमी रिकॉर्ड बारिश
भू.अभिलेख शाखा के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले में औसतन 3.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है। सर्वाधिक बारिश जावर 8.0 मिमी और इछावर 7.0 मिमी में दर्ज की गई। इस बारिश से जिले का कुल औसत वर्षा का आंकड़ा 1094.3 मिमी पर पहुंच गया है।
आज और कल कैसा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक डॉ. सत्येंद्रसिंह तोमर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह बदलाव आया है। इसका असर अभी भी बरकरार है। आज (सोमवार) और कल (मंगलवार) तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। बादल छाए रहेंगे और कम-ज्यादा बारिश होने का पूर्वानुमान है।
किसानों के चेहरे पर खुशी
किसानों के लिए यह मावठ अमृत समान साबित हुई है। उनका मानना है कि अब उन्हें पलेवा नहीं करना पड़ेगा, जिससे समय और धन दोनों की बचत होगी। यह नमी आगामी दिनों में फसल की सिंचाई के काम आएगी और शत-प्रतिशत बोवनी सुनिश्चित हो सकेगी। बारिश के कारण न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री और अधिकतम 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से भी राहत मिली है।