सीहोर। शनिवार को बुधनी के मुख्य मार्ग पर उस समय गहमागहमी का माहौल बन गया, जब पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास शासकीय भूमि पर किए जा रहे एक निर्माणाधीन अतिक्रमण को प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए ढहा दिया। मौके पर जेसीबी लेकर पहुंचे प्रशासनिक अमले को कब्जाधारियों के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा।
पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की शिकायत के बाद प्रशासन ने यह बड़ी कार्रवाई की। पीडब्ल्यूडी का दावा है कि खसरा नंबर 135/1 पर स्थित यह जमीन उनकी है, जिस पर वार्ड नं. 9 के निवासी माधव यादव पुत्र भैयालाल यादव द्वारा अवैध रूप से पक्का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया था।
प्रशासनिक अमला और नोकझोंक
कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। अतिक्रमण हटाने पहुंचे एसडीएम दिनेश सिंह तोमर, तहसीलदार ललित सोनी, एसडीओपी रवि शर्मा, सीएमओ संतोष रघुवंशी, पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री आरपी गुप्ता और एसडीओ शंकरलाल रोहितास सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। जैसे ही प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई शुरू की कब्जाधारी और उनके परिजनों ने जमकर विरोध किया और प्रशासनिक अधिकारियों से तीखी नोकझोंक हुई। स्थिति को भांपते हुए आसपास के थाना क्षेत्रों से अतिरिक्त पुलिस बल, जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुलिसकर्मी शामिल थीं, को बुलाया गया। इसके बाद अवैध कब्जे से शासकीय भूमि पर किए गए पक्के निर्माण को जेसीबी की मदद से तोड़ा गया।
दोनों पक्षों का दावा
तहसीलदार ललित सोनी ने इस संबंध में बताया यह कार्रवाई पीडब्ल्यूडी की लिखित शिकायत पर शासकीय भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए की गई है। वहीं कब्जाधारी माधव यादव का कहना है कि जमीन हमारी है और पीडब्ल्यूडी गलत तरीके से प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई करवा रही है। प्रशासन ने बताया कि इस अवैध निर्माण को रोकने के लिए पूर्व में भी नोटिस जारी किए गए थे।


