सीहोर। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कुबेरेश्वर धाम में आयोजित होने वाले आगामी रुद्राक्ष वितरण समारोह को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने आज (शनिवार) आयोजन स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और सुरक्षा प्लान की समीक्षा की।
कुबेरेश्वर धाम पहुंचे पुलिस अधिकारियों में सीएसपी, थाना प्रभारी मंडी और यातायात प्रभारी सीहोर शामिल थे। इन अधिकारियों ने आयोजन स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था और आपातकालीन सुविधाएं की समीक्षा करने के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था। आवागमन को सुगम बनाने के लिए यातायात नियंत्रण। बड़ी संख्या में जुटने वाली भीड़ का प्रभावी प्रबंधन। आदि व्यवस्था की प्लानिंग देखी।
इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और आयोजन समिति के सदस्यों से भी मुलाकात की। उन्होंने आयोजन के दौरान आवश्यक सुरक्षा उपायों और पुलिस तथा समिति के बीच बेहतर प्रशासनिक समन्वय स्थापित करने पर विचार.विमर्श किया। पुलिस ने सभी नागरिकों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रशासन का सहयोग करें, यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में अपना योगदान दें।


