सीहोर। अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण परिषद के प्रदेश महामंत्री नरेंद्र खंगराले जाटव, दलित चिंतक एवं समाज सेवी जोंटी जाटव, शुभम कंचनेरिया, धनराज थरेले और प्रवेश परिहार के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 11 की विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर को एक ज्ञापन सौंपा गया।
प्रतिनिधिमंडल ने नपाध्यक्ष राठौर को पूर्व में दिए गए ज्ञापनों की कॉपी भी भेंट की। श्री खंगराले ने बताया कि वार्ड की प्रमुख मांगें हैं। संत रविदास मंदिर के सामने स्थित पुराने और जर्जर जाटव समाज के स्कूल को तोडक़र नया सामुदायिक भवन निर्मित किया जाए। दलित बस्ती में रोड, नाली और पुलिया का निर्माण प्राथमिकता से कराया जाए। अंधेरे में पड़ी दलित बस्ती में लाइट के पोलों पर प्राथमिकता से ट्यूलाइट लैंप लगाकर रोशनी की समुचित व्यवस्था की जाए। खटीक मोहल्ले के सामने धर्मप्रकाश आर्य के घर से मुरली ग्राम की ओर जाने वाली पुलिया तक आरसीसी सडक़ और पुलिया का निर्माण किया जाए। डॉ. अंबेडकर धर्मशाला के सामने पीर बाबा दरगाह और केला देवी माता मंदिर के चारों ओर बाउंड्री वॉल का निर्माण करने के साथ ही एक सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाए। ज्ञापन सौंपे जाने के बाद नपाध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वार्ड की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा। नपाध्यक्ष राठौर द्वारा त्वरित कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर नरेंद्र खंगराले, जोंटी जाटव, शुभम कचनेरिया, धनराज थरेले, प्रवेश परिहार, सोनू जाटव, राकेश जाटव, राकेश मालवीय, हेमंत भारतीय, नंदकिशोर मालवीय, रिंकू जाटव, मोनू जाटव, नीरज भारतीय, राजू जाटव, पवन परसेया, सचिन जाटव और भैरू सिंह जाटव सहित जाटव समाज के भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने नपाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।


