सीहोर। स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सीहोर नगर पालिका परिषद ने राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मान समारोह में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। मंगलवार को राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित समारोह में सीहोर को नगर पालिकाओं की श्रेणी में यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस उपलब्धि के लिए नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर ने सीएमओ सुधीर कुमार सिंह के साथ पुरस्कार प्राप्त किया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर व सीएमओ सुधीर कुमार सिंह ने इस सफलता का श्रेय सीहोर की जागरूक जनता एवं सफाई मित्रों को दिया है।
प्रिंस राठौर ने कहा यह सम्मान सीहोर की जनता, नगर पालिका परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है। यह सिर्फ एक पुरस्कार नहीं, बल्कि पूरे सीहोर के सामूहिक प्रयास की जीत है। उन्होंने सभी के अमूल्य योगदान की सराहना की। समारोह में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुधीर सिंह, स्वच्छता सभापति मुकेश मेवाड़ा और स्वच्छता अधिकारी अमित यादव भी उपस्थित रहे। पुरस्कार प्राप्ति के बाद अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने शहरवासियों से स्वच्छ सीहोर, सुंदर सीहोर के संकल्प को और अधिक दृढ़ता से आगे बढ़ाने का आह्वान किया, ताकि यह सफलता स्थायी बनी रहे।


