शिवराज कृषि मंत्री बन गए, लेकिन किसानों का भला नहीं हुआ: जीवन सिंह

सीहोर। सोयाबीन की फसल बर्बादी के मुआवजे की मांग को लेकर सोमवार कोकलेक्ट्रेट में करणी सेना प्रमुख ठाकुर जीवन सिंह शेरपुर ने देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तीखा हमला बोला। अमलाहा से किसान अधिकार ट्रैक्टर यात्रा लेकर पहुंचे किसानों का नेतृत्व करते हुए शेरपुर ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान किसानों की लड़ाई लड़ते-लड़ते देश के कृषि मंत्री बन गए और मुख्यमंत्री भी रहे, पर किसानों का भला अब तक नहीं हुआ।
जिले से आने वाले शिवराज सिंह चौहान को संबोधित करते हुए जीवन सिंह शेरपुर ने कहा किसान पुत्र कहने वाले से हमारा यही निवेदन है कि आपने खेती कर रखी है तो आपको पता होगा कि 11 हजार रुपये प्रति बीघा का हमारा नुकसान हो रहा है। उन्होंने मांग की कि सरकार जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा दे।
80 फीसदी फसल खराब
किसानों ने बताया कि जिले में सोयाबीन की लगभग 80 प्रतिशत फसल नष्ट हो चुकी है, जिससे किसान भारी आर्थिक संकट में हैं। किसानों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में मुआवजा वितरित किया जा चुका है, लेकिन सीहोर जिले को जानबूझकर बाहर रखा गया है।
शेरपुर की चेतावनी
जीवन सिंह शेरपुर ने सरकार को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा हम सरकार से वादा करते हैं, आज हम मुसीबत में हैं। यदि सरकार हमारे साथ खड़ी होती है तो हम वादा करते हैं कि हम भी आपके साथ खड़े होंगे। यदि आप हमारे साथ खड़े नहीं हुए तो हम भी आपका विरोध करेंगे। किसानों ने तत्काल जिले में मुआवजा वितरण शुरू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।