कलेक्टर के राहत वाले आदेश में सात गलतियां!

सीहोर। दीपावली से ठीक पहले कलेक्टर बालागुरू के. ने माटी शिल्पियों (कुम्हारों) को बड़ी राहत दी है। कलेक्टर के इस आदेश से कुम्हार राहत महसूस कर रहे हैं, हालांकि इस आदेश को लेकर चर्चाएं भी हो रही है, इस आदेश में सात गलतियां हैं। यह आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस आदेश क्रमांक/माटीकला/2025-26/67, दिनांक 10.10.2025 में मुख्य रूप से ये गलतियां सामने आई हैं, जिनमें विक्रय को लिखा विक्रम, त्यौहारों को त्यौहरों, प्रमुखता को प्रमुखतरु, हेतु की जगह हितु सहित तीन जगह ‘का’, ‘की’, ‘के’ की व्याकरण गलती है।
गौरतलब है कि कलेक्टर बालागुरू के. द्वारा आदेशित किया है माटी शिल्पियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थानीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजारों में उन्हें उचित स्थान उपलब्ध कराया जाए। साथ ही शिल्पियों से उनके माटी उत्पादों (दीपक) खिलौने, सजावटी सामान के विक्रय के लिए किसी भी प्रकार की कर वसूली नहीं की जाएगी।