अमलाहा से शुरू हुई ट्रैक्टर यात्रा, सैकड़ाखेड़ी होते हुए आएगी शहर में

सीहोर। किसानों के लंबित फसल बीमा, मुआवजा और फसल के उचित मूल्य की मांग को लेकर किसानों की एक बड़ी ट्रैक्टर यात्रा आज अमलाहा से शुरू हो गई है। यह गैर राजनीतिक यात्रा सीहोर शहर के मुख्य मार्गों से न गुजरते हुए यातायात जाम से बचने के लिए सीधे सैकड़ाखेड़ी रोड से बस स्टैंड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगी।
किसान नेता सोहन पटेल ने बताया कि इस काफिले में बड़ी संख्या में ट्रैक्टर, बाइक और कारें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शहरवासियों को किसी भी तरह की परेशानी या जाम का सामना न करना पड़े, इसलिए रैली शहर के मुख्य मार्गों में प्रवेश नहीं करेगी।
पीजी कॉलेज ग्राउंड में पार्क होंगे वाहन
सोहन पटेल ने जानकारी दी कि ट्रैक्टर यात्रा अमलाहा बाजार से होते हुए चौपाल सागर, सैकड़ाखेड़ी होते हुए बस स्टैंड तक पहुंचेगी। इसके बाद सभी ट्रैक्टरों का काफिला पीजी कॉलेज ग्राउंड में पार्क किया जाएगा। वाहन पार्क करने के बाद किसान वहां से पैदल चलते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय तक जाएंगे और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपेंगे। करणी सेना परिवार के प्रमुख ठाकुर जीवन सिंह शेरपुर भी चौपाल के आसपास से इस रैली में शामिल होंगे।
गैर राजनीतिक है यात्रा, किसान कर रहे हैं लीड
युवा किसान नेता सोहन पटेल ने कहा कि यह पूरी रैली गैर राजनीतिक है। यह किसी दल विशेष की नहीं, बल्कि आम किसानों की सामूहिक आवाज है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा में सभी राजनीतिक दलों से जुड़े किसान बिना किसी राजनीतिक पहचान के शामिल हुए हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस यात्रा को कोई भी नेता लीड नहीं कर रहा है, बल्कि सभी किसान मिलकर इसे लीड कर रहे हैं।