मायानगरी में सीहोर की पहचान बने जिशान, शहर को कराया गुड बुक में शामिल

सीहोर। मायानगरी मुंबई के लिए अब सीहोर कोई अनजाना नाम नहीं रहा। इसकी बड़ी वजह हैं स्थानीय शख्सियत जिशान जाफरी, जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में सीहोर को बड़े पर्दे और ओटीटी प्लेटफॉर्म तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिशान के प्रयासों से सीहोर अब बॉलीवुड और वेब सीरीज मेकर्स की ‘गुड बुक’ में शामिल हो गया है।
जिशान ने बताया कि सीहोर की फिल्मी यात्रा करीब 18 साल पहले डायरेक्टर प्रकाश झा की फिल्म ‘जय गंगाजल’ की शूटिंग के साथ शुरू हुई थी। इसके बाद अक्षय कुमार अभिनीत टॉयलेट एक प्रेमकथा की शूटिंग भी यहीं हुई, जिसने सीहोर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई।
‘पंचायत’ की सफलता के बाद नई पहचान
जिशान के मुताबिक सीहोर को भोपाल के करीब होने का फायदा मिलता है। मुंबई से प्रोडक्शन हाउस के लोग जब भोपाल आते हैं तो वह उनसे संपर्क कर उन्हें विश्वास दिलाते हुए सीहोर लेकर आते हैं। हाल के वर्षों में सीहोर ने बड़ी सफलता हासिल की है। लोकप्रिय वेब सीरीज पंचायत के चार पार्ट की शूटिंग सीहोर में हो चुकी है और अब पांचवें पार्ट की शूटिंग शुरू होने वाली है। इसके अलावा ऑस्कर के लिए नामित हो चुकी होम बाउंड और लापता लेडीज की शूटिंग भी यहीं हुई थी।
जीटीवी का पहला रिएलिटी शो भी सीहोर में
जिशान ने बताया कि हाल ही में जीटीवी के रिएलिटी शो छोरियां चली गांव की शूटिंग तीन महीने तक सीहोर में चली। सीहोर के इतिहास में यह पहला रिएलिटी शो है, जिसकी शूटिंग यहां हुई। प्रोडक्शन यूनिट को यहां का माहौल इतना पसंद आया कि उन्होंने दोबारा आने का वादा किया है।
सरकार और प्रशासन का भरपूर सहयोग
जिशान ने बताया कि वह प्रोडक्शन हाउस को सभी तरह की परमिशन दिलवाने में सहयोग करते हैं। जिला प्रशासन, एमपी टूरिज्म डिपार्टमेंट और स्थानीय लोग भी उन्हें पूरा समर्थन देते हैं। वह कहते हैं हमारे अपने सीहोर के लोग बहुत अच्छे हैं और बहुत सहयोग मिलता है। हम प्रोडक्शन हाउस को विश्वास दिलाते हैं कि यहां कोई परेशानी नहीं होगी। जाफरी अब जल्द ही तीन से चार नए प्रोडक्शन हाउस को सीहोर लाने की तैयारी में हैं। वह प्रोडक्शन हाउस को न सिर्फ लोकेशन उपलब्ध कराते हैं, बल्कि जूनियर आर्टिस्ट, गाड़ी, होटल, तकनीकी यूनिट, बाउंसर और मैकेअप मैन जैसी सभी तरह की स्थानीय सुविधाएं भी यहीं उपलब्ध करा देते हैं, जिससे उन्हें बाहरी तौर पर कोई दिक्कत नहीं होती है।
प्रतिभाओं को मिला ‘बड़ा मंच’
सिर्फ फिल्मों की शूटिंग लाना ही नहीं, बल्कि जिशान जाफरी के प्रयासों से सीहोर के स्थानीय युवाओं को भी एक बड़ा प्लेटफॉर्म मिल रहा है। उनकी पहल की बदौलत शहर की कई प्रतिभाएं अब बड़े पर्दे और रिएलिटी शो तक पहुंच रही हैं। हाल ही में शूट हुए रिएलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ के माध्यम से सीहोर की ग्रामीण प्रतिभाओं को सीधा मुंबई तक पहुंचने का मौका मिला। इसके अलावा शहर के वे अनेक युवा जो एक्टिंग में रुचि रखते हैं, उन्हें स्थानीय स्तर पर हो रही फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग में मौके मिल रहे हैं। जिशान, प्रोडक्शन हाउस को जूनियर आर्टिस्ट से लेकर तकनीकी यूनिट और बाउंसर तक स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध कराते हैं। इससे अच्छी बॉडी रखने वाले युवाओं को बाउंसर जैसी नौकरियां मिल रही हैं और स्थानीय स्तर पर अनेक रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं।