सीहोर। गौ हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के आह्वान पर आज (बुधवार) दोराहा और झरखेड़ा कस्बों में सकल हिंदू समाज ने अपनी दुकानें बंद रखकर विरोध जताया। यह बंद पूरी तरह से सफल रहा, जिसमें सभी वर्गों ने समर्थन दिया।
विरोध प्रदर्शन का मूल कारण गौ मांस की तस्करी का एक मामला है। बताया जा रहा है कि गत दिवस छह लोग गौमांस ले जा रहे थे, जिनमें परवलिया थाना अंतर्गत टोल नाके पर जिन्हें विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सक्रियता दिखाते हुए पकड़ा। कार्यकर्ताओं ने तुरंत इन आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। इन आधा दर्जन आरोपियों में दोराहा के सिकंदरगंज का युवक भी शामिल था। इसी घटना के विरोध में गौ हत्या और गौ मांस तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद ने क्षेत्र बंद का आह्वान किया था।
बाजार में मौजूद विहिप-बजरंग दल कार्यकर्ता
बंद के आह्वान पर दोराहा और झरखेड़ा के बाजारों में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे। बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता भी बाजारों में सक्रिय रूप से मौजूद हैं, ताकि बंद शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर तैनात
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है। दोराहा और झरखेड़ा के प्रमुख चौक-चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस प्रशासन स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सक्रिय है।
दूध डेयरी-मेडिकल दुकानें खुली
हालांकि इस बंद के दौरान आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई थी। दूध डेयरी और मेडिकल की दुकानें खुली हैं, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। बंद का असर शिक्षण संस्थानों पर भी देखने को मिला। कई स्कूल बंद रहे, जबकि कुछ खुले रहे। अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन ने अपने स्तर पर निर्णय लिया। बजरंग दल जिला सह संयोजक आशीष सिंह सिसोदिया ने बताया कि परवलिया थाना अंतर्गत जो आधा दर्जन आरोपी पकड़ाए थे, इसमें दोराहा के सिकंदरगंज निवासी एक व्यक्ति भी शामिल था। इसी के विरोध में आज दोराहा और झरखेड़ा का बाजार बंद रखा गया है।


