पत्नी को मौत के घाट उतारकर मक्का के खेत में छिपा था आरोपी पति

सीहोर। जिले की रेहटी पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या करने के बाद आरोपी पति देवलाल बारेला ने खुद को ग्राम खेरी स्थित मक्का के घने खेत में छिपा रखा था, लेकिन पुलिस की तत्परता से वह बच नहीं पाया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में उपयोग की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 5 अक्टूबर को वानियागांव निवासी सांवल सिंह बारेला ने थाना रेहटी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके जीजा देवलाल बारेला ने उसकी बहन बसंती बाई की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी है। वारदात को अंजाम देने के बाद देवलाल तुरंत घटनास्थल से फरार हो गया था। पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मक्का के खेत से हुई गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने मुखबिरों की सहायता से आरोपी की तलाश तेज कर दी। जल्द ही मुखबिर से सटीक सूचना मिली कि आरोपी देवलाल बारेला खुद को पुलिस से बचाने के लिए ग्राम खेरी स्थित एक मक्का के खेत में छिपकर बैठा है। पुलिस टीम ने उस स्थान पर दबिश दी और देवलाल बारेला निवासी भूरीटेक को मक्का के खेत से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने स्वीकारी वारदात
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या की है और कुल्हाड़ी को भी खेत में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर जब्त कर ली है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।