आधी रात को सीहोर में हंगामा, एसआई ने संघ पदाधिकारियों से की अभद्रता, एसपी ने किया लाइन अटैच

सीहोर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों के साथ कथित तौर पर अभद्रता करने के मामले में आनन-फानन में कार्रवाई की है। घटना के बाद देर रात तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे के चलते पुलिस अधीक्षक को तुरंत एक्शन लेते हुए एक उप निरीक्षक को लाइन अटैच करना पड़ा।
पूरा मामला बीती रात तब सामने आया जब संघ के पदाधिकारी आगामी 12 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर होने वाले पथ संचलन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बाल विहार मैदान में मौजूद थे। इसी दौरान एसआई कौशलेंद्र सिंह वहां पहुंचे।
संघ पदाधिकारियों का आरोप है कि एसआई कौशलेंद्र सिंह ने शराब के नशे में उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। यह खबर मिनटों में संघ, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं तक पहुंच गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कोतवाली चौराहा पर जमा हो गए साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरव सन्नी महाजन, मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति, आशीष पचौरी सहित बीजेपी के अनेक नेता भी कोतवाली चौराहे पर मौजूद रहे।
चौराहे पर हनुमान चालीसा का पाठ
आक्रोशित हिंदुत्व नेताओं ने कोतवाली चौराहे पर ही बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं की मांग यह थी कि एसआई कौशलेंद्र सिंह का तत्काल मेडिकल टेस्ट कराया जाए, ताकि नशे में होने के आरोपों की पुष्टि हो सके। हालांकि घंटों की गहमागहमी के बावजूद एसआई का मेडिकल नहीं हो पाया, जिससे संघ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी बनी हुई है।
आधी रात को ही कार्रवाई
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तत्काल हस्तक्षेप किया। आधी रात उन्होंने एसआई कौशलेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच करने का आदेश जारी कर दिया।