सीहोर। वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित और सीहोर पर आधारित पहली संपूर्ण फिल्म ‘व्हाट ए किस्मत’ का वल्र्ड ओटीटी प्रीमियर कल गुरुवार 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर जी.5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होने जा रहा है। फिल्म के निर्देशक मोहन आजाद ने इसकी लिखित सूचना जी.5 से मिलने की जानकारी दी है।
यह फिल्म न केवल सीहोर की कहानी पर आधारित है, बल्कि इसमें सीहोर, भोपाल और शुजालपुर सहित मुंबई के कई प्रतिभावान कलाकारों ने काम किया है। फिल्म में बेरोजगारी, रुपया कमाने के सपने, लचर सिस्टम और थ्रिल.हास्य का सटीक मिश्रण है। फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में युद्धवीर दहिया (मुख्य किरदार चंदू), मानसी सहगल, टीकू तलसानिया (एसपी के मजेदार रोल में) आदि हैं। वहीं सीहोर के स्थानीय कलाकारों में रिया चौधरी, शैलेंद्र गोहिया, जीशान जाफरी, अभिषेक सक्सेना आदि के नाम उल्लेखनीय हैं।
सीहोर से जुड़े सहायक निर्देशक विक्रांत गोहिया, शैलेंद्र गोहिया के पुत्र की प्रतिभा और मेहनत की भी निर्देशक मोहन आजाद ने सराहना की है। उम्मीद है कि ‘व्हाट ए किस्मत’ की सफलता सीहोर और मध्य प्रदेश के कलाकारों को फिल्म जगत में अवसर दिलाने हेतु मील का पत्थर साबित होगी। नगरवासियों और जिलेवासियों से अपील की गई है कि वे इस फिल्म को देखकर कलाकारों और पूरी टीम का उत्साह बढ़ाएं।


