सीहोर। नौ देवियों की उपासना का 10 दिवसीय महापर्व आज नवमीं के साथ अपने चरम पर पहुंचकर संपन्न हो रहा है। जिले भर में देवी मंदिरों और पंडालों पर विशेष यज्ञ हवन पूजा के साथ पर्व का समापन होगा, जबकि शाम को भंडारे-कन्याभोज का भी आयोजन किया जाएगा। जिले में स्थित प्रसिद्ध सलकनपुर देवी धाम पर भी आस्था का सैलाब उमड़ रहा है।
इस बार सलकनपुर स्थित विजयासन धाम पर जो नजारा दिखा, वह केवल आस्था का केंद्र नहीं बल्कि भक्ति का प्रमाण है। अष्टमी की रात से ही शुरू हुआ श्रद्धालुओं का अविरल सैलाब नवमीं पर भी मां के चरणों की ओर बढ़ता जा रहा है। जय माता दीश् का उद्घोष के साथ श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए आगे बढ़ते जा रहे हैं।
होंगे हवन पूजन और भंडारे
नवरात्रि पर्व के समापन अवसर पर आज जिले भर के देवी मंदिरों में हवन पूजन के साथ भंडारे व कन्याभोज के आयोजन किए जाएंगे, इसके साथ ही घरों में भी कन्या पूजन, कन्या भोज के आयोजन किए जा रहे हैं।
विसर्जन के लिए प्रशासन के इंतजाम
पर्व की पूर्णता के बाद अब देवी मूर्तियों की विदाई की भावुक वेला है। यह विसर्जन कार्यक्रम अगले तीन दिन तक चलेगा। भक्तों की भावनाओं और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन पूरी तरह से व्यवस्था में जुट गया है। कलेक्टर बालागुरू के. और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने विसर्जन स्थलों पर शांति और सुगमता बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।


