सीहोर। शहर में बगैर चुनावी आहट के राजनीतिक माहौल गरम है। कांग्रेस द्वारा शुक्रवार को जीएसटी और केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखे हमले करने के बाद, आज शनिवार को भाजपा सांसद आलोक शर्मा और विधायक सुदेश राय ने बाजार में उतरकर मोर्चा संभाला।
बता दें शुक्रवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के बाजार में उतरकर दुकान-दुकान पहुंचकर व्यापारियों से चर्चा की थी। उन्होंने भाजपा सरकार के 10 साल के शासन को ‘लूट और झूठ का उत्सव’ बताया था। उन्होंने जीएसटी कटौती को ‘बचत उत्सव’ बताने पर तंज कसते हुए इसे ‘झूठ का उत्सव’ करार दिया था और कहा था कि सरकार ‘गब्बर सिंह टैक्स’ लगाकर जनता की कमाई लूट रही है।
कांग्रेस के इस आक्रामक रुख का जवाब देने के लिए शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता सडक़ों पर उतरे। भोपाल संसदीय क्षेत्र से सांसद आलोक शर्मा और सीहोर विधायक सुदेश राय ने शहर के व्यस्त बाजार क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने दुकान-दुकान जाकर व्यापारियों से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की प्रमुख उपलब्धियां गिनाईं। भाजपा नेताओं ने व्यापारियों को बताया कि सरकार ने किस तरह व्यापार को आसान बनाने के लिए कदम उठाए हैं और जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। बता दें बगैर किसी चुनावी माहौल के दोनों प्रमुख दलों के नेताओं के बीच डोर टू डोर सियासी जंग छिडऩे से शहर की हवा में आर-पार की सियासत घुलती नजर आ रही है।


