सीहोर। मप्र सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिए गए चुबन वाले बयान पर जिले में भी राजनीति सरगर्म है। एक दिन पहले शुक्रवार को कांग्रेस ने जहां मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला फूंका तो आज प्रदेश प्रवक्ता अपराजिता पाण्डे ने जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित कर मंत्री विजयवर्गीय पर तीखा हमला बोला।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती की अध्यक्षता में आयोजित पत्रकार वार्ता में पाण्डे ने कहा कि नवरात्रि के पावन अवसर पर जब पूरा देश मां दुर्गा की आराधना में लीन है, तब मंत्री का यह शर्मनाक बयान न केवल महिलाओं का अपमान है, बल्कि भाई बहन के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला घोर पाप है। उन्होंने आरोप लगाया कि विजयवर्गीय ने इंदौर में महिलाओं के पहनावे पर टिप्पणी करते हुए उन्हें ‘शूर्पणखा’ जैसा बताया था।
बार-बार देते हैं ऐसे बयान
पाण्डे ने कहा कि विजयवर्गीय बार-बार ऐसे बयान देते रहे हैं, जो महिलाओं की गरिमा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अपमान करते हैं, जो एक मंत्री पद की गरिमा के भी विपरीत है। उन्होंने भाजपा शासनकाल में मध्यप्रदेश में बढ़ते महिला अपराधों पर भी सवाल उठाए।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर बहन-बेटी के सम्मान और सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने मंत्री के बयान को मध्यप्रदेश की अस्मिता और नवरात्रि की पवित्रता पर हमला बताया। कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि कैलाश विजयवर्गीय तत्काल सार्वजनिक माफी मांगें। यदि वे माफी नहीं मांगते हैं तो मुख्यमंत्री उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त करें। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि महिलाओं का अपमान बंद नहीं हुआ तो पार्टी सडक़ से सदन तक आंदोलन करेगी। इस मौके पर अनेक कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।


