सीहोर। कलेक्टर बालागुरू के. ने शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र जमोनिया का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रक्षेत्र में मत्स्यबीज विक्रय अंतर्गत मत्स्यबीज कंडीशनिंग, पैकिंग आदि का अवलोकन किया गया। प्रक्षेत्र में विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी कलेक्टर द्वारा ली गई और आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सहायक संचालक मत्योद्योग प्रशांत हर्ष, निरीक्षक रीनेश चौधरी, बीएम सिसोदिया और मत्स्य कृषक उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि जमोनिया मत्स्य बीज प्रक्षेत्र से कई कृषक जुड़े हुए हैं, जो पारम्परिक खेती के साथ ही मछली पालन व्यवसाय भी कर रहे हैं। सहायक संचालक प्रशांत हर्ष ने बताया कि मछली व्यवसाय किसानों के लिए अतिरिक्त आय का साधन बन रहा है। विभाग की योजनाएं पूरी तरह डिजिटल हो रही है, अपने मोबाइल पर ही किसान को सारी जानकारी उपलब्ध हो सकती है। पंजीयन, ऋण, सब्सिडी की जानकारी भी अब ऑनलाइन की जा रही है। स्थाई प्रक्रिया को और भी ज्यादा सरल बनाया जा रहा है। सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा किसान मछली व्यवसाय से जुड़े और लाभ कमाए।


