सीहोर। कृषि उपज मंडी में चल रही चुनावी सरगर्मियों का अंत हो गया है और मंडी का चुनाव दिलचस्प मुकाबले के साथ संपन्न हुआ। द ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष के चुनाव में दो पुराने और कद्दावर व्यापारी जितेंद्र राठौर और उमेश यादव के बीच सीधी टक्कर हुई, जिसमें जितेंद्र राठौर ने शानदार जीत दर्ज कर अध्यक्ष पद अपने नाम कर लिया है।
ग्रैंन मर्चेंट एसोसिएशन के वरिष्ठ व्यापारी जयंत शाह ने बताया कि कुल 144 व्यापारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। मतगणना के बाद परिणाम चौंकाने वाले रहे। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जितेंद्र राठौर को 85 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी उमेश यादव को 59 वोट प्राप्त हुए। जितेंद्र राठौर ने उमेश यादव को 26 वोटों के अंतर से हराकर विजय हासिल की।
आपसी सहमति न बनने पर हुई वोटिंग
यह चुनाव इसलिए भी खास रहा क्योंकि पिछली बार पुनीत राठौर निर्विरोध चुने गए थे, लेकिन इस बार आपसी सहमति नहीं बन पाई और मंडी के 148 सक्रिय सदस्यों को अपना नया अध्यक्ष चुनने के लिए मतदान का सहारा लेना पड़ा। वर्तमान अध्यक्ष पुनीत राठौर ने बताया था कि एसोशिएसन का सक्रिय सदस्य ही चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकता है। बता दें चुनाव मैदान में उतरे जितेंद्र राठौर पहले भी अध्यक्ष रह चुके हैं और 6 साल पहले उन्होंने भैयालाल राठौर को हराकर जीत हासिल की थी। अब एक बार फिर से जितेंद्र यादव चुनाव जीतकर एसोसिएशन के अध्यक्ष बन गए हैं।


