सीहोर। जिले में नवरात्रि पर्व का उत्साह इस चरम पर है। आज नवरात्रि के पांचवें दिन हर ओर भक्ति का माहौल है। प्रसिद्ध देवीधाम सलकनपुर में माता विजयासन के दर्शनों के लिए प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वहीं जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों सीहोर, आष्टा, इछावर और बुदनी में सैकड़ों स्थानों पर आकर्षक पंडालों में मातारानी विराजमान हैं। इस बार जिला मुख्यालय सीहोर में एक अनूठा और मनमोहक नजारा देखने को मिल रहा है, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
जिला मुख्यालय स्थित मनकामेश्वर मंदिर में विराजित मातारानी के पंडाल में पहली बार एक विशेष व्यवस्था की गई है। यहां माता के दरबार में 24 घंटे लगातार ढोल की आवाज गूंज रही है। आयोजन समिति ने इस अनूठी अराधना के लिए तीन ढोल वादकों को 8-8 घंटे की पालियों में तैनात किया है। ये ढोलवादक बिना रुके बारी-बारी से पूरे दिन और रात मातारानी के समक्ष ढोल बजा रहे हैं। यह ढोल की आवाज बहुत तेज नहीं, बल्कि धीमी और लय में बज रही है। धीमी आवाज में गूंजती यह ताल श्रद्धालुओं के कानों में पड़ते ही मन भक्तिमय माहौल में निर्मित हो रहा है।


