सीहोर में भी ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान का आगाज…

सीहोर। आगामी गतिविधियों और संगठन को लेकर हुई एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद बिलकिसगंज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने वोट चोर गद्दी छोड़ नामक देशव्यापी हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर दी है। इस अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर भाजपा सरकार की कथित नाकामियों को उजागर करेंगे।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज परमार ने बताया कि यह बैठक जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती, प्रदेश कांग्रेस महासचिव शैलेंद्र पटेल और सीहोर जिले के सह प्रभारी दिनेश मेघानी की विशेष उपस्थिति में हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कांग्रेस के प्रतिनिधि घर-घर जाकर आम जनता और किसानों से विभिन्न मुद्दों पर हस्ताक्षर लेंगे।
इन मुद्दों पर किया जाएगा विरोध-प्रदर्शन
चुनावी अनियमितताएं:
चुनाव में कथित वोट चोरी के विरोध में।
किसानों की समस्याएं: जिले में खाद की कमी, फसल बीमा राशि का भुगतान न होना, खराब हुई फसलों का सर्वे कर मुआवजा न देना और सोयाबीन का 6000 रुपये प्रति क्विंटल दाम।
बिजली के मुद्दे: स्मार्ट मीटर की अनियमितताएं, बढ़ी हुई बिजली दरें, और किसानों पर बनाए जा रहे झूठे बिजली चोरी के प्रकरण।
बिजली की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
बैठक के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिलकिसगंज डीसी पर प्रदर्शन करते हुए एक मांग पत्र भी सौंपा। पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल के नेतृत्व में और जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती की उपस्थिति में सौंपे गए इस ज्ञापन में महंगी बिजली, स्मार्ट मीटर की अनियमितताओं और किसानों पर थोपे जा रहे झूठे बिजली चोरी के मुकदमों का विरोध किया गया। इस दौरान दौलत सिंह दरबार, नारायण सिंह पटेल, पर्वत सिंह, नरेश मेवाड़ा, गुलशन परमार, अक्षय परमार, मुकेश गौड़, सीताराम राठौड़, हरि चरण, धनबाद, हेमंत वर्मा, नरेंद्र परमार, धनपाल वर्मा, अमर सिंह परमार, राधेश्याम वर्मा, रामचरण मेवाड़ा, विनोद परमार, हेमराज कुशवाह, राहुल त्यागी, राजेश मालवी, राजेंद्र राजपूत, मनीष मेवाड़ा, मुमताज खान, रितेश गुर्जर, रवि परमार, मुकेश मीना आदि मौजूद रहे।