सीहोर। सोयाबीन की खराब फसल से परेशान किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों का अनोखे अंदाज में स्वागत करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। ग्राम चंदेरी और भगवानपुरा में सर्वे के लिए पहुंचे कृषि विकासखंड अधिकारी कमल सिंह ठाकुर, कृषि विस्तार अधिकारी दीपिका नागर और पटवारी आशीष तिवारी को किसानों ने जंगली फूलों के साथ खराब सोयाबीन की फसल से बना गुलदस्ता भेंट किया। इस मौके पर समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में दर्जनों किसान मौजूद थे, जिनमें गोपाल सिंह, ज्ञान सिंह, गब्बर सिंह, बहादुर सिंह, नारायण सिंह, शेर सिंह और रामप्रसाद सहित अनेक किसान शामिल थे।
लंबे समय से जारी है आंदोलन
बता दें कि समाजसेवी एमएस मेवाड़ा के नेतृत्व में किसान पिछले एक महीने से लगातार आंदोलन कर रहे हैं। कभी जल सत्याग्रह, कभी घंटी बजाकर प्रदर्शन तो कभी सडक़ पर उतरकर उन्होंने अपनी आवाज बुलंद की है। किसानों की मुख्य मांग है कि पिछले पांच वर्षों से लगातार खराब हो रही सोयाबीन की फसल की बीमा राशि तत्काल दिलाई जाए। किसानों का कहना है कि फसल बीमा राशि मिलने से ही वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर पाएंगे और आगे के कृषि कार्य को जारी रख सकेंगे।


