शिक्षा विभाग के बैनर से पालक मंत्री-सांसद-विधायक गायब!

सीहोर। स्कूल शिक्षा विभाग एक अजीबोगरीब वजह से सुर्खियों में है। विभाग ने 22 से 26 सितंबर तक होने वाली 69वीं राज्य स्तरीय शालेय फ्री स्टाइल कुश्ती और शतरंज प्रतियोगिता के लिए जो बैनर लगाया है, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अलावा सीहोर के स्थानीय जनप्रतिनिधियों की तस्वीरें नदारद हैं। इस बैनर ने शहर की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है कि क्या शिक्षा विभाग ने जानबूझकर स्थानीय नेताओं को नजरअंदाज किया है।
इस बैनर को देखकर हर कोई हैरान है। आमतौर पर ऐसे आयोजनों के बैनरों पर पालक मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य प्रमुख जनप्रतिनिधियों की तस्वीरें भी लगाई जाती हैं, ताकि उन्हें सम्मान दिया जा सके और जनता को भी पता चले कि उनके नेता किस तरह के आयोजनों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। लेकिन इस बार स्कूल शिक्षा विभाग ने सारी परंपराओं को दरकिनार कर दिया है। बैनर पर केवल दो बड़े चेहरे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के ही दिख रहे हैं, जबकि सीहोर जिला मुख्यालय के जनप्रतिनिधियों का फोटो गायब है। यह आयोजन शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान सीहोर में हो रहा है। इसके आयोजक खुद स्कूल शिक्षा विभाग, जिला सीहोर हैं।
राजनीतिक गलियारों में भी इस बात को लेकर चर्चा तेज है। कुछ लोगों का मानना है कि यह विभाग की तरफ से एक बड़ी गलती है, जबकि कुछ इसे लोकलके जनप्रतिनिधियों की अनदेखी मान रहे हैं।