सीहोर। आमतौर पर पुलिस अधिकारी अपनी ड्यूटी और बहादुरी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन आष्टा थाने के टीआर्इं गिरीश दुबे की खुशी का ठिकाना नहीं है। उनकी इस खुशी की वजह कोई केस सुलझाना नहीं, बल्कि उनके 17 वर्षीय बेटे उत्कर्ष दुबे की कामयाबी है। उत्कर्ष ने भोपाल में आयोजित 12वीं वेस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप में एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने पिता का नाम रोशन किया है।
टीआई गिरीश दुबे ने बताया कि उनका बेटा उत्कर्ष पिछले एक साल से मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी में शॉटगन की ट्रेनिंग ले रहा है। उन्होंने कहा कि उसकी कड़ी मेहनत और लगन रंग लाई है। उत्कर्ष की इस जीत ने न सिर्फ उनके परिवार को को गौरवान्वित किया है। टीआई दुबे ने उम्मीद जताई कि उनका बेटा एक दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करेगा।


