ग्रैंड फिनाले: सितारों से जगमगाया बमूलिया गांव…

सीहोर। जी टीवी के मशहूर रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ का ग्रैंड फिनाले हाल ही में मुख्यालय के नजदीकी बमूलिया गांव में आयोजित किया गया, जिसने पूरे इलाके को फिल्मी सितारों की चमक से जगमगा दिया। यह पहली बार है जब इतने बड़े पैमाने पर किसी रियलिटी शो का आखिरी मुकाबला यानी फिनाले किसी ग्रामीण क्षेत्र में हुआ है। बता दें फिनाले किसी भी प्रतियोगिता का अंतिम चरण होता है, जिसमें फिल्म-नाटक का निचोड़ होता है।
मालूम हो कि इस शो में 11 शहरी अभिनेत्रियों और इनफ्लुएंसर्स ने गांव के जीवन को करीब से जिया। उन्होंने चूल्हे पर खाना बनाया, खेतों में काम किया और गांव की रोजमर्रा की जिंदगी की चुनौतियों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने शहरी चकाचौंध को छोडक़र ग्रामीण जीवन की सादगी और मेहनत को महसूस किया। 21 सितंबर को हुई इस खास रात में मुंबई से एक से बढक़र एक सितारे बमूलिया गांव पहुंचे।