चुनावी अखाड़े में उतरे सीहोर कृषि उपज मंडी के व्यापारी!

सीहोर। कृषि उपज मंडी में इन दिनों चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं और इस बार का मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है। मंडी के द ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुनने के लिए 27 सितंबर को गल्ला व्यापारी मतदान करने वाले हैं। यह चुनाव इसलिए भी खास है क्योंकि पिछली बार पुनीत राठौर निर्विरोध चुने गए थे, लेकिन इस बार आपसी सहमति नहीं बन पाई और अब दो पुराने धुरंधरों के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है।
चुनाव मैदान में दो उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है। इनमें एक नाम है जितेंद्र राठौर का, जो पहले भी अध्यक्ष रह चुके हैं और जिन्हें 6 साल पहले भैयालाल राठौर को हराकर जीत हासिल हुई थी। दूसरे दावेदार हैं उमेश यादव, जो एसोसिएशन में पदाधिकारी के तौर पर सक्रिय रहे हैं। दोनों उम्मीदवार अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए व्यापारियों से मेलजोल बढ़ा रहे हैं, ताकि 148 सक्रिय सदस्यों का वोट अपनी झोली में डाल सकें।
चौथी बार होगा चुनाव
यह चौथी बार है जब मंडी के इतिहास में चुनाव हो रहे हैं। इस बार के चुनाव में कौन बाजी मारेगा, यह तो 27 सितंबर को ही पता चलेगा, लेकिन इतना तय है कि मंडी में इस बार की चुनावी हलचल हर किसी का ध्यान खींच रही है। जबकि शेष बार आपसी सहमति से निर्विरोध ही अध्यक्ष बनते आए हैं।
सक्रिय सदस्य लेंगे भाग
इस संबंध में द ग्रेन मर्चेट एसोशिएसन के वर्तमान अध्यक्ष पुनीत राठौर ने बताया कि एसोशिएसन का सक्रिय सदस्य ही चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकता है। इस बार आपसी सहमति नहीं बन पाने के कारण वोटिंग प्रक्रिया से अध्यक्ष चुना जाएगा।