शिक्षकों ने निजी खर्च से लगवाए पंखे, छात्रों ने कहा ‘थैंक यू सर/मैम’

सीहोर। शासकीय माध्यमिक शाला कोडियाछीतू में पढ़ रहे बच्चों को भीषण गर्मी और उमस के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में बच्चों को क्लास में बैठने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहाहै। बच्चों की इस परेशानी को देखते हुए शिक्षकों ने मिलकर खुद के पैसों से कक्षाओं में पंखे लगवाए हैं। शिक्षकों के इस प्रयास को लेकर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक स्वर में कहा थैंक यू सर-मैम।
इस अच्छे काम को अंजाम देने के लिए विद्यालय के शिक्षक संजय सक्सेना, शैलेंद्र सिंह, देवेंद्र चौहान, देवकरण मालवीय, माधुरी जोशी, फूलवती सेन, मंजू राठौर और शशिबाला नामदेव ने मिलकर 1500-1500 का योगदान दिया। इस राशि से कक्षा पहली से आठवीं तक की सभी कक्षाओं में पंखे लगाए गए। शिक्षकों के इस प्रयास ने बच्चों को गर्मी से राहत दे दी है।
बच्चों और ग्रामीणों ने सराहा
कक्षाओं में पंखे लगने के बाद बच्चों ने बताया कि अब वे अच्छे बेहतर माहौल में पढ़ाई कर पा रहे हैं और उनका ध्यान भी पढ़ाई में अधिक लग रहा है। सभी बच्चों ने मिलकर अपने शिक्षकों को एक साथ धन्यवाद दिया। इधर शिक्षकों के इस कार्य की सराहना करते हुए ग्रामीणों और अभिभावकों ने सराहा है।
यह एक छोटा सा प्रयास है
विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय सक्सेना ने कहा हमारा उद्देश्य बच्चों को केवल पाठ्यपुस्तकों का ज्ञान देना नहीं है, बल्कि उन्हें एक ऐसा माहौल देना है जिसमें वे सहज महसूस कर सकें और प्रेरणा के साथ पढ़ाई कर सकें। उन्होंने बताया कि जब बच्चे आरामदायक माहौल में पढ़ते हैं तो उनकी सीखने की क्षमता और आत्मविश्वास दोनों में वृद्धि होती है। अन्य शिक्षकों ने भी इसे बच्चों के हित में एक छोटा सा प्रयास बताया।