सीहोर। बिजली वितरण कंपनी की मनमानी से परेशान लोगों के समर्थन में आज रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी का हल्ला बोल है। कांग्रेस द्वारा विद्युत वितरण कंपनी के खिलाफ दोपहर 2 बजे प्रदर्शन किया जाएगा।
कांगे्रस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि बिजली कंपनी आम जनता और किसानों को लगातार परेशान कर रही है। कंपनी कभी 45 दिन में बिल दे रही है तो कभी एक महीने में दो बार बिल भेज रही है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद से बिलों में भारी बढ़ोतरी हुई है और बरसों पुराने नोटिस निकालकर लोगों को परेशान किया जा रहा है।
सभी प्रकोष्ठ होंगे शामिल
प्रदर्शन कोतवाली चौराहे से शुरू होगा, जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ-साथ युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, अल्पसंख्यक, एसटी और एससी प्रकोष्ठ सहित सभी विभागों और प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। कांग्रेस का कहना है कि जब तक बिजली कंपनी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं करती, तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा।


