सीहोर। प्रेम विवाह करने वाले एक प्रेमी जोड़े ने शनिवार शाम सिद्धिगंज थाने में जहर खा लिया। दोनों को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है, जहां युवती की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
बता दें धार जिले के तिरला की रहने वाली युवती और आष्टा तहसील के नीलबड़ के युवक ने आपसी सहमति से विवाह किया था। जब वे सिद्धिगंज थाने पहुंचे तो पुलिस अधिकारियों ने उन्हें बताया कि युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट तिरला थाने में दर्ज है और इस मामले की जानकारी वहां दी जाएगी। यह सुनते ही दोनों घबरा गए। कुछ ही देर बाद युवती शौचालय गई और लौटकर आने पर उल्टी करने लगी। यह देखकर युवक ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया।
हम बालिग हैं, अपनी मर्जी से की है शादी
थाने में इस घटना से हडक़ंप मच गया। सिद्धिगंज पुलिस ने तुरंत दोनों को सिविल अस्पताल आष्टा पहुंचाया, जहां से उन्हें सीहोर और फिर भोपाल रेफर किया गया। प्रेमी युगल ने पुलिस को बताया कि वे दोनों बालिग हैं और उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी आकाश अमलकर, नायब तहसीलदार मुकेश सावले और आष्टा टीआई गिरीश दुबे अस्पताल पहुंचे।


