बिजली कंपनी की जद में आए सीहोर भाजपा के नेता!

सीहोर। अगर खिलाफ हैं होने दो जान थोड़ी है, ये सब धुआं है कोई आसमान थोड़ी है, लगेगी आग तो आएंगे घर कई जद में, यहां पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है…. मशहूर शायर राहत इंदौरी की यह पक्तियां इन दिनों सीहोर जिला मुख्यालय के हालातों पर सटीक बैठ रही है। दरअसल, बीते 4 महीने से विद्युत वितरण कंपनी को लेकर शहरवासी परेशान हैं। घरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए, जिससे 200-300 रुपए आने वाला बिल हजारों में पहुंच गया। लोग परेशान हैं, चिल्लाचोट कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं। सत्ताधारी दल के नेता पूरी तरह से मौन है।
विद्युत वितरण कंपनी की इन मानियों से तो अब तक शहरवासी ही परेशान थे, लेकिन अब इसकी जद में बीजेपी के नेता भी आने लगे हैं। दरअसल, दो दिन पहले भाजपा के पूर्व पार्षद व पूर्व मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में श्री राठौर विद्युत कंपनी कार्यालय में जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। पूर्व पार्षद राजेश राठौर शहर के गंज के रहने वाले हैं, वह बिजली कंपनी के अफसर को बता रहे हैं, बिजली कंपनी का कर्मचारी हमारे मोहल्ले के कई घरों से बिजली बिल की राशि ले गया है, उसने जमा नहीं की तो हमारा क्यो दोष, आपने उसे हटाया है, अब यह राशि कौन जमा करेगा। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराईए, या पब्लिक उसे जूते मारेगी।
लोग बोले, तकलीफ हुई…
वायरल वीडियो को लेकर अब लोग खुलकर बोलने लगे हैं कि अब तक जनता परेशान हो रही है, लेकिन सत्ताधारी दल के किसी भी नेता की आवाज तक नहीं निकली। जब बिजली कंपनी की मनमानी का वह खुद शिकार होने लगे तो बिजली कंपनी के दफ्तर पहुंचने लगे हैं।