करंट ने छिनी आउडसोर्स कर्मचारी की जिंदगी…

सीहोर। मुख्यालय के नजदीकी ग्राम खजुरिया बंगला में शनिवार को बिजली विभाग की लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां करंट लगने से एक आउटसोर्स बिजली कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार मृतक 30 वर्षीय विजय कुमार खजुरिया बंगला में बतौर आउटसोर्स कर्मचारी कार्यरत था। शनिवार सुबह वह ग्राम खंडवा में बिजली लाइन सुधार का काम कर रहा था। परिजनों का आरोप है कि विजय ने विधिवत परमिट लेकर लाइन बंद करवाई थी, इसके बावजूद अचानक बिजली चालू कर दी गई, जिससे उसे तेज करंट लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सीहोर-श्यामपुर मार्ग पर चक्काजाम
घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों और कर्मचारियों ने चांदबड़ गांव के पास सडक़ पर चक्काजाम कर दिया। वे दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन के कारण कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा।
आश्वासन के बाद चक्काजाम खत्म
आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम किए जाने की वजह से मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई थी। अधिकारियों के समझाने पर भी ग्रामीण नहीं मान रहे थे। जैसे तैसे बिजली कंपनी के अफसरों पहुंचे, उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया, जिसके बाद चक्काजाम समाप्त किया गया।