सीहोर। समाजसेवी व मेरे बड़े भाई अखिलेश राय छोटे, नहीं बल्कि मुझसे बड़े हैं। मेरी हेल्थ हाईट को देख व बड़े भाई अखिलेश राय की जी की फिटनेस को देखकर लोग कहते हैं कि आप बड़े हैं, लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि समाजसेवी अखिलेश राय छोटे नहीं, बल्कि मुझसे बड़े हैं।
यह बात विधायक सुदेश राय ने एक कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी अखिलेश राय की मौजूदगी में कही। इस वक्तव्य का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में विधायक सुदेश राय कहते सुनाई दे रहे हैं कि लोग मुझे बड़ा मानते हैं और इन्हें (अखिलेश राय) को छोटा मानते हैं। जबकि मैं बता दूं ये बड़े हैं और मैं छोटा हूं, वह इसलिए कि इनकी फिटनेस है। इन्हें बचपन से ही अपनी फिटनेस बॉडी बनाने का नशा रहा है। यह बात पूरा सीहोर जानता है कि कोई भी एक्टिविटी हो उसमें अखिलेश राय जी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। मैं इनकी तारीफ नहीं कर रहा हूं ये मेरे परिवार के लिए गर्व का माहौल है, क्योंकि यह उनका शोक है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि उनके साथ-साथ मैं भी व मेरी धर्मपत्नी व पूरा परिवार सभी के सुख दुख में काम आते रहेंगे।


