BUDNI NEWS : पुरानी रंजिश में युवक की चाकू मारकर हत्या, दो गिरफ्तार

सीहोर। बुधनी थाना अंतर्गत पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
डीएसपी और थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी जीतू उर्फ जितेंद्र कुशवाह ने अपने साथियों के साथ मिलकर पियूष कुशवाह को समझौते के लिए बुलाया था। मुलाकात के दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपी जीतू ने पियूष के पेट में चाकू घोंप दिया।
नर्मदापुरम के अस्पताल में टूटा दम
घायल पियूष को उसके साथी तुरंत नर्मदापुरम के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन शनिवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी और उसके साथी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी जीतू और उसके दो साथियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है।