76 गांवों के लिए वरदान बनेगी सीप-अंबर परियोजना, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

सीहोर। कलेक्टर बालागुरु के. ने जिले के ग्राम मंडी में निर्माणाधीन सीप.अंबर सिंचाई परियोजना का निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना के फेज.1 और फेज.2 के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि यह परियोजना हजारों हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराएगी और जिले की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देगी।
कलेक्टर बालागुरु ने कहा कि सीप.अंबर परियोजना जिले के किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह परियोजना पूरी होने पर 76 गांवों की 30,091 हेक्टेयर भूमि को स्थायी सिंचाई सुविधा मिलेगी, जिससे कृषि उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदारों को हिदायत दी कि कार्य की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
क्या है सीप.अंबर परियोजना
यह परियोजना मध्य प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत नर्मदा नदी से पानी लिफ्ट करके दबावयुक्त पाइपलाइन और अत्याधुनि तकनीक के जरिए सीधे किसानों के खेतों तक पहुंचाया जाएगा। इस योजना के लिए सरकार ने 570.23 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह परियोजना खेती को नई ऊर्जा देगी और जल संकट से जूझ रहे क्षेत्रों को स्थायी राहत प्रदान करेगी।
जल निगम के कार्यों का भी निरीक्षण
कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान ग्राम मंडी में जल निगम के इंटेकवेल और लाडक़ुई के ग्राम चौरसाखेड़ी में जल शोधन केंद्र का भी जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जल निगम की यह परियोजना भी इन गांवों के नागरिकों के लिए जलापूर्ति सुनिश्चित करेगी। निरीक्षण के दौरान भैरूंदा एसडीएम सुधीर कुशवाह, तहसीलदार संदीप गौर सहित जल निगम और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।