Sehore News : सीहोर। सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफाम पर किसी अज्ञात शरारती तत्व द्वारा ‘डीसी सीहोर’ के नाम से एक फर्जी आईडी बना डाली। चौंकाने वाली बात यह है कि 6,600 से अधिक लोगों ने इस फेक पेज को फॉलो कर लिया।
प्रशासन को जैसे ही इस धोखाधड़ी की जानकारी मिली तत्काल हरकत में आया। जिला जनसंपर्क विभाग ने तुरंत एक विज्ञप्ति जारी कर इस आईडी को फर्जी घोषित किया और लोगों से इसे फॉलो न करने की अपील की। विभाग ने कलेक्टर कार्यालय की असली आईडी ‘कलेक्टर ऑफिस सीहोर’ के साथ फर्जी आईडी का स्क्रीनशॉट साझा कर लोगों को सही और गलत के बीच का फर्क समझाया।
साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज
इस गंभीर मामले को देखते हुए प्रशासन ने बिना देरी किए साइबर क्राइम यूनिट और फेसबुक प्रबंधन से संपर्क साधा। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इस फर्जी पेज का इस्तेमाल लोगों को गुमराह करने, अफवाहें फैलाने या अन्य अवैध गतिविधियों के लिए किया जा सकता था।
जनसंपर्क अधिकारी ने की अपील
जिला जनसंपर्क अधिकारी देवेंद्र ओगरे ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी नई या संदिग्ध प्रोफाइल को फॉलो करने से पहले उसकी प्रमाणिकता की जांच करें। यदि कोई भी ऐसा अकाउंट दिखता है तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।


