आज पत्रकारों के साथ गपशप करेंगे अरोरा…

सीहोर। वरिष्ठ नेता जसपाल सिंह अरोरा ने आज अपने निवास पर पत्रकारों से मुलाकात का कार्यक्रम रखा है। शहर के पत्रकारों को वाट्सअप मैसेज के माध्यम से सूचना दी गई है।
मैसेज के माध्यम से बताया गया है कि पत्रकार साथियों आपके साथ लंबे समय से मेल मुलाकात और गपशप नहीं हुई, इसीलिए आपके साथ गपशप करने के लिए निज निवास पर एक कार्यक्रम आयोजित किया है। इस दौरान आपके साथ जन सामान्य विषयों पर चर्चा करेंगे। साथ ही लंच भी करेंगे। कार्यक्रम आज (9 सितंबर) को दोपहर 12.30 बजे बस स्टैंड स्थित निवास पर आयोजित किया गया है।