- सीहोर। बीते सोमवार को जिला मुख्यालय पर गठित हुई राजनीतिक घटना ने सीहोर की राजनीति में हलचल मचा दी है। इस राजनीतिक घटनाक्रम ने दोनों ही प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस को थाने तक का मुंह दिखा दिया है। बहरहाल, जो भी इस घटना ने सीहोर विधायक सुदेश राय को बीजेपी कार्यकर्ताओं का ‘अभिमान’ बना दिया है।
बता दें बीते सोमवार को राजनीतिक माहौल उस समय गरमा गया, जब बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। राहुल गांधी का पुतला दहन करने के दौरान हुई इस झड़प में एक बीजेपी कार्यकर्ता के सिर में चोट लग गई। इस घटना ने बीजेपी विधायक सुदेश राय को इतना आक्रोशित कर दिया कि वे तत्काल अपने कार्यकर्ता के लिए सडक़ पर उतर आए और कोतवाली थाने पहुंच गए।
एक चोट, विधायक का गुस्सा और कार्यकर्ताओं का सम्मान
दरअसल, बीजेपी महिला मोर्चा ने प्रदेश से मिले निर्देशों के अनुसार कांग्रेस कार्यालय के सामने राहुल गांधी का पुतला दहन करने का कार्यक्रम रखा था। विधायक सुदेश राय, जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा और नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, तभी एक बीजेपी कार्यकर्ता को चोट लग गई। यह देखते ही विधायक सुदेश राय आगबबूला हो गए। उन्होंने इसे अपने कार्यकर्ता पर हमला मानते हुए तत्काल कार्रवाई का फैसला किया और विधायक सुदेश राय सहित बीजेपी नेता कोतवाली थाने पहुंचे और कांग्रेस नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
सोशल मीडिया पर ‘हीरो’ बने विधायक
इस घटना के बाद से सोशल मीडिया पर विधायक सुदेश राय की जमकर तारीफ हो रही है। बीजेपी कार्यकर्ता उन्हें अपना ‘अभिमान’ और ‘हीरो’ बता रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट.. - नरपत गुर्जर ने लिखा- जब शेर शांत हो तो उसे छेडऩा नहीं चाहिए, वरना चीर फाड़ कर देता है। हमारा विधायक, हमारा अभिमान था, है और रहेगा।
- राहुल राय ने लिखा- जहां बात कार्यकर्ता और पार्टी की आएगी, वहां हमेशा सबसे आगे विधायक जी मिलेंगे।
- सलीम शाह ने लिखा- विधायक हो तो सुदेश भाई जैसा… शेर-शेर होता है, जो अपने कार्यकर्ताओं के लिए मैदान में खड़ा होकर ललकार रहा है।
- मुकेश मेवाड़ा ने लिखा – जब अपनों पर बात आए तो टकराना जरूरी है, जिंदा है तो जिंदा नजर आना जरूरी है।
- रमेश राठौर ने लिखा – परिवार पर आंच आए तो टकराना जरूरी है… कोई नहीं है टक्कर में, सिर्फ एक ही नाम सुदेश राय।


